Spread the love

Application for extension of RD/TD/PPF/SCSS Account at Post Office | डाकघर में RD/TD/PPF/SCSS खाते की अवधि बढ़ाने का फार्म

प्रिय पाठकों |

मनुष्य जीवन एक ऐसा जीवन है जिसमे जन्म से लेकर मृत्यु तक हर पड़ाव पर एक ज़िम्मेदारी उठानी होती है | जिसमे सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी पारिवारिक दायित्यों के निर्वहन करने की होती है| मनुष्य इन्ही पारिवारिक दायित्यों के निर्वहन हेतु अपने परिवार के भविष्य के लिए पाई पाई करके किसी न किसी माध्यम से पैसे की बचत करता है | जिसे वह अपने नजदीकी डाकघर / बैंक में भिन्न भिन्न स्कीमों में जमा करता है ताकि उसे मूल धन के साथ – साथ ब्याज का भी लाभ मिल सके |

See also  Post Office Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) - PDF Rulings

हालांकि डाकघर में कुछ स्कीमों में जमा धनराशि एक निश्चित समयावधि पर परिपक्व हो जाते हैं , जिसे खाता धारक डाकघर में उपस्थित होकर या online portal के माध्यम से बन्द कर सकता है |

वैसे तो पैसे की पाई पाई करके जब किसी खाते में जमा धनराशि की परिपक्वता राशि मिलती है तो हर खाता धारक उस पैसे को अवश्यकतानुसार किसी न किसी काम में लेने की सोच लेता है|

लेकिन कुछ ऐसे भी खाता धारक होते हैं जिन्हे परिपक्वता राशि की आवश्यकता खाते की परिपक्वता अवधि के दौरान नहीं होती है | वह उस धनराशि को अपने बच्चे की पढ़ाई या शादी के लिए सम्भाल कर रखते हैं | ऐसे में डाकघर कुछ खातों की परिपक्वता अवधि व्यतीत होने पर खाते की प्रकृति के अनुसार अवधि बढ़ाने की सुविधा देता है |  डाकघर RD/TD/PPF/SCSS खाते की अवधि बढ़ाने की सुविधा देता है |

See also  Post Office Public Provident Fund Rules 2019 - PDF Rules

 

खाता धारक को अपने उक्त प्रकार के खाता की परिपक्वता अवधि के पश्चात अवधि बढ़ाने हेतु नीचे दिये गए फार्म (Application for extension) को भरकर डाकघर में देने से उनके खाते की अवधि बढ़ा दी जाएगी | जिससे खाते को बिना बन्द किए हुए अगले वर्षों के लिए ब्याज का लाभ लिया जा सकता है |

 

डाकघर में RD/TD/PPF/SCSS खाते की अवधि बढ़ाने का फार्म यहाँ से डाउनलोड करें :-

Application for extension of RD/TD/PPF/SCSS Account at Post Office

 

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA