Post Office Savings/RD/ 1,2,3,5 Years TD/MIS/SCSS/PPF/SSA/KVP/NSC VIIIth/Mahila Samman Certificate Account Opening and KYC Form (AOF) | डाकघर में खाता खोलने व केवाईसी का फार्म
हैलो दोस्तो |
अगर आप डाकघर में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले यह जानना आवश्यक है कि डाकघर में खाता खोलने के लिए क्या क्या प्रपत्र (Documents) चाहिए होते हैं |
(A). अगर डाकघर में पहली बार खाता खुला रहे हैं तो :-
1. खाता खोलने का फार्म
2. KYC फार्म
2. दो नवीनतम कलर फोटो ग्राफ
3. आधार कार्ड की स्व0 प्रमाणित छायाप्रति
4. PAN कार्ड की स्व0 प्रमाणित छायाप्रति
(B). अगर डाकघर में दूसरा कोई खाता खुला रहे हैं तो :-
1. खाता खोलने का फार्म
2. KYC फार्म ( यह फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है | आपके पुराने खाते की पासबुक में CIF देखकर खाता खोलने वाले फार्म पर लिख देना है |)
2. मात्र एक नवीनतम कलर फोटो ग्राफ
3. आधार कार्ड की स्व0 प्रमाणित छायाप्रति ( आवश्यकता नहीं है )
4. PAN कार्ड की स्व0 प्रमाणित छायाप्रति ( आवश्यकता नहीं है )
-डाकघर में खाता खोलने का फार्म किन किन प्रकार के खाता खोलने में इस्तेमाल होता है :-
-Savings/RD/ 1,2,3,5 Years TD/MIS/SCSS/PPF/SSA/KVP/NSC VIIIth/Mahila Samman Certificate
आप नीचे दिये गए लिंक से डाकघर में खाता खोलने का फार्म डाउनलोड करकेई A4 साइज़ पेपर पर प्रिंट लेकर किसी भी डाकघर में खाता खुला सकते हैं –
–Post Office Account Opening Form (AOF) | डाकघर में खाता खोलने का फार्म
Post Office Account Opening Form (AOF) | डाकघर में खाता खोलने का फार्म
KYC Form